98 |
99हर पल जो हमें चलाता |
100 |
Song | Instrumental |
हर पल जो हमें चलाता उस खुदा की हम महिमा करें, उसकी करूणा सदा बनी है, आओं हम उसकी स्तुति करें। 1 प्रभुजी ने हमको दिया है आनन्द का पल हर एक दिन ये भलाईयाँ उसने जो की है हम कभी न भूल पायेंगे। 2 प्रभु का वह महान प्रेम जो उस क्रूस पर देखा गया उस प्रेम से जो हमें बुलाता आओ हम उसकी वन्दना करे।