Return to Index

98

99

हर पल जो हमें चलाता

100
SongInstrumental

हर पल जो हमें चलाता उस खुदा की हम महिमा करें, उसकी करूणा सदा बनी है, आओं हम उसकी स्तुति करें। 1 प्रभुजी ने हमको दिया है आनन्द का पल हर एक दिन ये भलाईयाँ उसने जो की है हम कभी न भूल पायेंगे। 2 प्रभु का वह महान प्रेम जो उस क्रूस पर देखा गया उस प्रेम से जो हमें बुलाता आओ हम उसकी वन्दना करे।