Return to Index

97

98

क्रूस ही के पास जहाँ खून बहा

99
SongInstrumental

1 क्रूस ही के पास जहाँ खून बहा, दबके गुनाहों से मैं गया, खून से वहा ये दिल साफ हुआ उसकी हो तारीफ़। कोः- उसकी हो तारीफ, उसकी हो तारीफ खून से वहा ये दिल साफ हुआ, उसकी हो तारीफ़। 2 दूर है गुणाह मेरे बिन यकीन, दिल मे अब है यीशु तख्त नशीन, क्रूस ही का गीत मुझको है शीरीन, उसकी हो तारीफ। 3 क्रूस का वह चश्मा है बेश-बहा, खुश हूँ कि मै उसके पास गया, खूब मुझको यीशु ने साफ़ किया, उसकी हो तारीफ। 4 आ देख ये चश्मा है साफ सफ्फा आ ताकि हो तेरे गुणाह मुआफ, आ इसी वक्त अभी होक तू साफ उसकी हो तारीफ़।