96 |
97हो जय जयकार जय जयकार करें (2) |
98 |
Song | Instrumental |
हो जय जयकार, जय जयकार करें (2) 1 स्वर्ग है उसका सिंहासन, सिंहासन, पृथ्वी बनी है आसन -आसन, आकाश उसकी महिमा बताते हस्त कला को दिखाते, सारी सृष्टि उसकी रचना उसका ही है प्रताप। 2 उस पर जिसका है भरोसा-भरोसा वह तो कभी न डरेगा-डरेगा, चाहे बिमारी, चाहे गरीबी चाहे हो अकाल, सब संकट से सब कष्टों से वह तो लगायेगा पार ।