Return to Index

95

96

मगन! मन है मेरा कारण है

97
SongInstrumental

मगन! मन है मेरा कारण है यहोवा, तेरे उद्धार में उल्हासता। 1 पवित्रता में यहोवा अतुल्य है, उसके सिवाय और कोई नहीं चट्टान है मेरा वही सहारा, जीवन के हर पल संभालता। 2 यहोवा मारता और जिलाता नीचा करता और ऊंचा भी मुझे जिलाया संग बैठाया जीवन के हर पल संभालता। 3 कुचले सरकंडे को वह ना तोड़ेगा, धुआं देती बत्ती ना बुझाएगा वह ना छोड़ेगा और ना त्यागेगा, जीवन के हर पल संभालता। 4 यहोवा सच्चा न्यायी परमेश्वर, धर्म से वह न्याय चुकाएगा असत्य को वह लताड़ता है पर मुझे हर पल संभालता।