94 |
95प्रियतम मेरे यीशु तुम |
96 |
Song | Instrumental |
प्रियतम मेरे यीशु तुम मेरे दिल में बसे हो, जिन्दगी के अंधेरों को रोशन भी किये हो। 1 हर दिन इक तेरी प्यारी सी गज़ल हो, हर शाम सितारों की सरगम से सजी हो। 2 होठों से तेरा प्यार छलकाते रहेंगे, सारी दुनिया से बढ़कर तूने मुझे प्यार किया है। 3 तुम मुझमें जिये जाओ और मैं जीऊ तुम में, सांसो की मुहोब्बत की खुशबू जो लिये हो।