99 |
100सारे संसार का प्रभु होकर भी यीशु |
101 |
Song | Instrumental |
सारे संसार का प्रभु होकर भी यीशु, कंगाल बनके आया। 1 यह तो मेरे लिए हुआ ताकि मैं धनी हो जाऊं, मेरा परमेश्वर अपने धन के अनुसार हर एक घटी को तो पूरा करेगा। 2 मुझे शैतान सता के रखा था उसने आकर छुड़ा लिया, आजाद हो गया उसका पुत्र बन गया अब मैं उसकी महिमा का वारिस हूं।