भजने आए हैं पिता जी
आत्मा सच्चाई से तुझको,
झुकते हैं प्रणाम करके,
आए हैं हम भजने भजने।
1 देन पुत्र की है दीनी,
सर्वदा भण्डार से जो,
हे पिता त्रिएक स्वामी,
आए है हम भजने भजने।
2 पापियों का मित्र तू है
पाप को तू मिटाने आया,
तू है सच्चा मुक्ति दाता,
आए है हम भजने भजने।
3 सत्य मार्ग जीवन तू है,
पिता से हम को मिलाने आया,
सिद्ध चरवाहा तू ही है,
आए हैं हम भजने भजने।
4 सिर तेरा है जैसे सोना,
प्रेम भरी है आँखें तेरी,
तू बुलाता प्रेम से है,
आए हैं हम भजने भजने ।
5 जख्मी हाथ है कैसे सुंदर,
तूने जय पाई है सब पर,
अपना प्रभु जान के तुझको,
आए हैं हम भजने भजने ।
6 मण्डली का प्रधान तू ही है,
और सिरे का पत्थर भी है,
राजाओं का राजा तू है
आए हैं हम भजने भजने ।
7 ज्ञान तू ही है पिता का,
दूत भी मिलकर यह गाते
भक्त तेरे मिल-जुल गाते,
हाल्लेलूयाह आमीन।