Return to Index

6

7

यह कैसा भाग्य यीशु ने

8
SongInstrumental

यह कैसा भाग्य यीशु ने अधम पापी को मोल लिया, राज राज यीशु मेरा मित्र है यहाँ सदा। 1 धरती पे दरिद्र रूप धारण कर के वह चला, जगत का पाप भार वो ही कलवरी के काठ पर, मरा बराबर आत्मा ने जगा दिया भलाई से। (2) 2 कुकर्मी हो नराधम हो यहां का भूला दुष्ट हो, सभी प्रकार अयोग्य हो जनो के द्वारा त्यक्त हो, मसीह ने यह कहा चरण में मेरे कोई भी आ सकता। (2) 3 हमेशा ही यहां पर हम को होने वाले दुःख में, विपत्ति में जगत में सदा से होती मृत्यु में, सदा स्मरण करूंगा यह प्यार से कहा उसने।(2) 4 पिता के उस जलाल को लेकर यीशु जल्दी आएगा, उसी की सेवा में रतों को अपने सामने लाऐगा, उसी की पुण्य सेवा में युगानुयुग बितायेंगे। (2)