देखो ज़रा मसीहा को,
मेरे प्यारे यीशु जी को,
प्यार से भरा है वह,
दया का धनी है वह ।
1 दुनिया में उसके जैसा कोई और नहीं,
प्यार ऐसा करने वाला कोई और नहीं,
शिक्षा ऐसी देने वाला,
शक्ति ऐसी रखने वाला (2)
कोई और नहीं। (3)
2 अन्धे लूले लंगडे बहरे चंगाई पाते,
राहत मिलती है उनको
जो उसके पास आते,
दुष्टात्मा को निकाले,
आँधियों को थमा दे(2)
कोई और नहीं। (3)
3 दिल की खुशी घर में शांति देता है मुझे,
तुम भी आओ तुम भी पाओ देगा वह तुम्हें,
पापों की जो क्षमा दे,
नरक से जो बचाले(2)
कोई और नहीं। (3)