जय जय यीशु (3)
हाल्लेलूयाह दिल से गाओ।
1 गाओ गाओ दिल से गाओ
दिल से महिमा उसकी गाओ,
नर नारी सब मिलके गाओ
उसकी स्तुति गाओ,
उसकी ज्योति अब जलाओ,
उसका नाम अब जगाओ,
उसका प्यार अब दिखाओ,
गाओ दिल से गाओ।
2 उसने क्रूस पर दिया प्राण,
उसके रक्त से हुआ त्राण,
करो उसका स्तुति गान,
राजा वह महान
राजा वह अधिराजा है,
यीशु मुक्ति दाता है,
पापी को बचाता है,
सबको यह बतलाओ।
3 सबका यीशु है चौपान,
सबका है वह दिल चट्टान,
सबका करता है कल्याण,
वह है दयावान
यीशु तारणहारा है,
सबका वह सहारा है,
तेरा मेरा प्यारा है
उसको न बिसराओ।