को:- राजाओं का राजा यीशु राजा
जगत मे राज्य करेगा हाल्लेलूयाह 2
उसका धन्यवाद करो।
1 यहोवा का धन्यवाद करो
क्योंकि वह भला हैं,
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो।
2 जो ईश्वरों का परमेश्वर है
उसका धन्यवाद करो,
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो।
3 जो प्रभुओं का प्रभु हैं
उसका धन्यवाद करो,
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो।
4 उसको छोड़ कोई बडे़ बडे़
आश्चर्यकर्म नहीं करता,
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो।
5 उसने अपनी बुद्धि से
आकाश बनाया है,
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो।