Return to Index

71

72

शीश नवाये प्रभु वन्दन करते

73
SongInstrumental

शीश नवाये प्रभु वन्दन करते, पाये पडे़ हम प्रभु कीर्तन करते। 1 पापी जगत का तारन करने, प्रीत पधारे प्रभु वन्दन करते। 2 पूरे हृदय से भजें तुझे हम, सुबुद्धि दीजे प्रभु वन्दन करते। 3 हर्षित मन है आज हमारा, भाग मिला प्रभु वन्दन करते। 4 दुखी निराशा देखा हमें जब, द्वारे तुम आये प्रभु वन्दन करते। 5 आज हमारे मन हैं उच्चारते, जय प्रभु जय हम वन्दन करते।