Return to Index

67

68

पावन है वह प्रभु हमारा

69
SongInstrumental

पावन है वह प्रभु हमारा उसकी जय जयकार करो निर्बल का वह बल है न्यारा, उसकी जय जयकार करो, जय हो, जय हो, जय हो। (2) 1 दीन दुखियों का है दाता भटके हुओं को राह बताता, सीधे मार्ग में हमें चलाता। 2 प्रभु हमारा बड़ा महान, निर्बुद्धियों को देता ज्ञान, पतितों का वह बचाता प्राण। 3 प्रभु की महिमा अपरम्पार, जग का वह है तारणहार, मानो उसे अपना आधार।