Return to Index

66

67

सुन्दर तारक है

68
SongInstrumental

सुन्दर तारक है, परम आनन्द कारण है, यीशु मसीहा सा कोई प्रेमी नहीं कोई नहीं यहां रे। 1 कर्मेल की कीर्ति वही मेरे प्राणों से प्यारा वही, मेरे सिर पर वही प्रेम पताका है तूने जो फहराई है। 2 आदि और अन्त भी तू पाप रोग विदारक तू, प्रेम पयोनिधे कैसे श्रय मिला पातकी को मिला रे। 3 तेरे यहां पर अदल बदल बिलकुल नहीं महिमा धाम जहां वहां आगमन लो मेरी कामना तू ही सही।