Return to Index

65

66

मेरे दिल में नया गाना

67
SongInstrumental

मेरे दिल में नया गाना मुंजी यीशु देता है, आनन्द से गाऊंगा, जीवन भर अपने प्रभु की स्तुति करूंगा। हल्लेलूय्याह- (2) 1 पाप की गन्दगी से मुझे उठाया, दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में। 2 कीच से उसने मेरे प्राण को खींच के निकाला, खून से उसने दुर्गन्ध को बिल्कुल दूर किया। 3 माता पिता भाई बहन सब कुछ वो ही है, निन्दा लेकर उस की महिमा करता रहूंगा। 4 इस जहाँ की मुसीबतें क्या करेंगी, उस जहां की जिन्दगी पर आशा रखता हूं। 5 मेरे लिए जल्दी वह आने वाला है, उसके साथ हमेशा मैं गाता रहूंगा।