651 |
652स्तुति करे ख्रीस्त यीशु मसीह की हम |
653 |
Song | Instrumental |
स्तुति करे ख्रीस्त यीशु मसीह की हम स्तुति करे (2) स्तुति लेने के वो योग्य है। 1. तेरा अनुग्रह मुझको तूने दिया तेरी स्तुति गीत हमेशा गाऊँगा। 2. मेरे प्रभु जी तेरे उपकार को हमेशा याद कर धन्यवाद करूँगा। 3. क्रूस का दर्शन मेरे सामने है प्रेम मेरा दिल भर जाता है। 4. पाप ओर श्राप से हमको बचाने समर्पित हो गया मेरा मसीहा।