Return to Index

650

651

आराधना हम लाए है

652
SongInstrumental

आराधना हम लाए है , चरणों मे तेरे प्रभु भजने को हम आये है , चरणों मे तेरे प्रभु । 1. क्या चढ़ाए हम , कुछ भी नहीं है हमारा यह जीवन भी , यीशु मसीह है तुम्हारा जान देकर तूने कर दिया , तेरा जीवन हमारा । 2. तेरे प्यार के बदले ,क्या करे समर्पण होंठो की हर एक स्तुति , करते है तुझको समर्पण एक ऐसी कृपा तू करना , तेरे चरणों मे सदा हमको रखना।