Return to Index

622

623

सब भलाई करने वाला यीशु

624
SongInstrumental

1.सब भलाई करने वाला यीशु, हर बुराई मिटाता है,पाप सारे, माफ करता है, नया जीवन मुझे देता है, यीशु, यीशु-तू सबसे महान है..... यीशु, यीशु- तू मेरे लिए पर्याप्त है। 2. आंसूओं की वादियों को, जीवन नदिया में बदल देगा वो, लोगो की बेड़ियों को, निस्तो नाबुत करेगा वो सियोन यात्रा में, जीवन के सफर में....(2) प्रेम की धाराये बहायेगा वो। 3. सबसे जब प्रेम करेंगे, सब भलाई को पाएगे, कृपा करता है, बल देता है-2 मारा मधुर बनाता है।