Return to Index

621

622

तेरे पाप धुल सकेंगे

623
SongInstrumental

तेरे पाप धुल सकेंगे आज ही मसीह के द्वारा, सिर्फ एक नजर उठा के देख ले लहू की धारा। (2) 1. तेरी कोशिशों के बदले क्या बता तुझे मिला है ? जिन्दगी खुशी से भर दे, कोई ऐसा सिलसिला है, तुझे कुछ न दे सकेगा तेरे भाग्य का सितारा। 2. कोई है आवाज जिसकी तेरा पीछा कर रही है, है तेरा हितैषी जिससे तेरी आत्मा डर रही है, तेरा नाम लेके उसने तुझे आज फिर पुकारा। 3. प्रभु की सलीब है जो तेरी प्यास बुझा सकेगी, तेरे दिल की हर मुसीबत वही तुझ से छीन लेगी, वह खुशी के साथ देगी नए जीवन का किनारा।