Return to Index

620

621

आओ जग के लोग सब ही

622
SongInstrumental

आओ जग के लोग सब ही, यीशु राजा बुलाता है। (2) 1. जग में जिसका स्थान नहीं है, जग में जिसका मान नहीं है, राज्य तुम्हें देने के लिए, यीशु राजा बुलाता है। 2. सिर पर कांटों का ताज निशानी, छाप है उसकी बहती पसल्ली, छेदे हाथ पसारे हुए, यीशु राजा बुलाता है। 3. आओ भाईयों, आओ बहनों, आकर उसको परखो देखो, सारा भार उठाने तुम्हारा, यीशु राजा बुलाता है।