Return to Index

618

619

ये दुनियां दो दिन का मेला

620
SongInstrumental

ये दुनियां दो दिन का मेला, सोच समझकर सौदा कर। 1. सुन्दर सुन्दर महल बनाए, कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी, खाली आया खाली जाना (2) धोखा ही धोखा है, यह सब कुछ छोड़के जाना है। 2. माता पिता और भाई बहनें, खेत कुटुम्ब यह नाते सारे कहने को है तेरा मेरा कहना ही कहना है, यह सब कुछ नाते झूठें है। 3. गर यीशु की आज्ञा माने, दुनियादारी को बिसार के, उसके कदमों में आ जाओ देता है वह यही गवाही, कि तू मेरा प्यारा बेटा है।