Return to Index

617

618

जागो सोने वालो वक्त जाने लगा

619
SongInstrumental

जागो सोने वालो वक्त जाने लगा, आज तुमको जगाने कोई आया है, जिन्दगी में किसी की सुनी न सुनी, तुम्हें वचन सुनाने कोई आया है। 1. जब दिन का उजाला बढ़ने लगा, गफलत में पड़े क्यो सोने लगे, हरदम कोई तुमको जगाने आए, कभी जाग उठे फिर सोने लगे, ऐसों को नतीजा कुछ न मिले, तुम्हें याद दिलाने कोई आया है। 2. दुनियां में तुमने पाप किए, अपने लिए मौत कमाई है, फिर मन की शांति पाने में, यूं सारी उम्र गवाई है, मरने के पहले जरा सुन लो, तुम्हें मौत से बचाने कोई आया है। 3. आ जाओं यीशु के कदमों में, छोड़ों ये दुनिया की बातें, जो न माने मिट जाते है, जो बच जाते जीवन पाते, ऐसा न समय फिर आए कभी, तुम्हें याद दिलाने कोई आया है।