614 |
615अभी तक यहोवा ने सम्भाला है |
616 |
Song | Instrumental |
अभी तक यहोवा ने सम्भाला है, अभी तक प्रभु ने ही चलाया है (2) कंगाली हालातों से मुझको उठाकर, कुलीनों की संगति में बैठाया है। (2) 1. हाजिरा के जैसा मैं रोता था, याकूब की तरह ही मैं भटकता था, (2) मरूभूमि जगह से मुझको उठाकर, जीवन जल के पास ले आया है। (2) 2. अकेला, निन्दित और परदेशी नाई, फिरता था घरबार छोड़ बंजारा नाई, (2) अपने घर ले जाऊंगा कहने वाले प्रभु ने ही, अभी तक मुझको संभाला है। (2)