Return to Index

613

614

यीशु के संग संग चले

615
SongInstrumental

यीशु के संग संग चले, उसी के गुण हम गाएं, वो ही हमारा मुक्तिदाता, उसी से प्रीत लगाएं। 1. प्रेमी पिता वो है हमारा, जग का तारणहारा, दीन दुखी और लाचारों का, वो ही एक सहारा, ऐसे अनोखे प्रेम को हम, सारे जहां को बताएं। 2. यीशु प्यारा सबका सहारा, नैया का खेवनहारा, देता एक नया जीवन, हमको प्रभु यीशु हमारा, ऐसे अनोखे प्रेम को हम, सारे जहां को बताएं।