Return to Index

603

604

रह मेरे पास सदा प्रभु दयाल

605
SongInstrumental

1. रह मेरे पास सदा, प्रभु दयाल, तू अपने वचन से मुझे सम्भाल। कोः- हे यीशु प्यारे रक्षक, है तू अति आवश्क, अब तेरे पास मैं आता, तू आशीष दे। 2. रह मेरे पास सदा, तू शक्ति दे, परीक्षा के समय, कर स्थिर मुझे। 3. आनन्द या पीड़ा हो, रह मेरे पास, जीवन शुद्ध करने, मुझमें कर वास। 4. तू अपनी इच्छा को, मुझ से करा, और वचन का प्रताप, मुझ से दखला। 5. महा पवित्र तू रह मेरे पास, ईश्वर का बेटा तू, मैं तेरा दास।