1. पास तेरे ऐ खुदा, हाँ तेरे पास,
गरचि सलीब की राह,
करे उदास तौभी मैं गाऊंगा,
''पास तेरे ऐ खुदा, '' पास तेरे ऐ खुदा,
हूँ तेरे पास।
2. गर मेरे सफर पर न होवे नूर,
मुझे न हो आराम, घर से हूँ दूर;
तौभी मैं चलूंगा, ''पास तेरे ऐ खुदा,
'' पास तेरे ऐ खुदा, हाँ तेरे पास।
3. जो कुछ तू देवेगा, रहीम खुदा,
मुझको आसमान की राह, बतलावेगा,
मुझे पहुँचावेगा, ''पास तेरे ऐ खुदा,
'' पास तेरे ऐ खुदा, हूँ तेरे पास।
4. हर वक्त तेरी, तारीफ मैं गाऊंगा,
गम या मुसीबत हो, खुश रहूंगा,
हर हाल मैं आऊंगा, ''पास तेरे ऐ खुदा, '' पास तेरे ऐ खुदा, हूँ तेरे पास।
5. जब दुनिया छोड़कर, मैं जाऊँ आसमान, ''सन्ना खुदावन्द की'' नित होगा गान,
नित यह मैं गाऊंगा, ''पास तेरे ऐ खुदा, '' पास तेरे ऐ खुदा, हाँ तेरे पास।