602 |
603मेरे खुदा यीशु मेरे खुदा |
604 |
Song | Instrumental |
मेरे खुदा यीशु मेरे खुदा, दिल की हैकल में आजा, मैं तेरा और तू मेरा। 1. तुझ पर मेरी आस लगी, तेरे वचन की प्यास लगी, प्यासा हूं मेरी प्यास बुझा। 2. यह दुनिया एक सपना है, कौन यहां पर अपना है ? मैं हूं बालक, तू है पिता। 3. पाप घटा है छाई हुई, रूह मेरी घबराई हुई, सुनले तू मेरी दिल की दुआ