Return to Index

601

602

मिलकर हम सन्ना तेरी गातें

603
SongInstrumental

मिलकर हम सन्ना तेरी गातें, सारे जहां को सुनाते, जय जय हो तेरी, महिमा हो तेरी प्रभु, सबको हम यह गीत सुनाते। 1. सारे जहां का सहारा, डूबे हुओं का किनारा, नैया हमारी डोले, मौजों में खाए हिलौरे, ले चल किनारे ले जा, बनकर तू मांझी ले जा, हम सब को पार लगा दे। 2. चारों तरफ है घटाएं, घनघोर बादल है छाए, सूझे नहीं अब किनारा, तू ही हमारा सहारा, ले चल किनारे ले जा, बनकर तू मांझी ले जा, हम सब को पार लगा दे। 3. पापों में जीवन हमारा, कष्टों को झेल रहा है, कैसे बचेंगे सारे, पापी ये जीवन हमारे, तू ही हमारी आशा, तू ही हमारा राजा, हम सब को पार लगा दे।