Return to Index

600

601

दुख का कटोरा अगर

602
SongInstrumental

1. दुख का कटोरा अगर, मेरा प्रभु मुझे देगा खुशी से मैं लेकर उसे, हाल्लेलूयाह गाऊं सदा। 2. कष्टों का हो चाहे अम्बार, निन्दा का हो तीखा प्रहार यीशु तेरी शक्ति से मैं सहते हुए पहुँचूंगा पार। 3. मेरे स्वामी मेरे प्रभु, तुझ पर भरोसा मेरा मेरी दृष्टि है तेरी, और मुझ पर हो तेरी दया। 4. 5. प्रभु तेरे आने का दिन, शीघ्र ही करीब आ रहा बाहों में तू लेकर मुझे, मेरे आंसू को पोछेगा। 6. 7. तेरी मधुर वाणी से मैं, धीरज सदा पाता रहा आंधियों के झोकों में भी, दीया मेरा जलता रहा।