बने रहो तुम बने रहो
यीशु में बने रहो,
रूह में गाओ, रूह में झूमो
यीशु में बने रहो।
1 जैसे की मछली बिन पानी के
जिंदा ना रहती है,
वैसे ही विश्वासी मन
यीशु बिन मुर्दा है,
कसरत की जिंदगी पाने को
यीशु में बने रहो।
2 जो डाली सदा फल लाती है
उसको वो छांटता है
प्यार खुदा जिसे करता है
उसको वो डांटता है,
रूहानी फलों से भरने को
यीशु में बने रहो।
3 प्यार करो तुम एक दूजे से
हुक्म खुदा का है
तुम में हमेशा बने रहे
ये वायदा उसका है,
प्यार खुदा का पाने को
यीशु में बने रहो।