Return to Index

599

600

बने रहो तुम बने रहो

601
SongInstrumental

बने रहो तुम बने रहो यीशु में बने रहो, रूह में गाओ, रूह में झूमो यीशु में बने रहो। 1 जैसे की मछली बिन पानी के जिंदा ना रहती है, वैसे ही विश्वासी मन यीशु बिन मुर्दा है, कसरत की जिंदगी पाने को यीशु में बने रहो। 2 जो डाली सदा फल लाती है उसको वो छांटता है प्यार खुदा जिसे करता है उसको वो डांटता है, रूहानी फलों से भरने को यीशु में बने रहो। 3 प्यार करो तुम एक दूजे से हुक्म खुदा का है तुम में हमेशा बने रहे ये वायदा उसका है, प्यार खुदा का पाने को यीशु में बने रहो।