Return to Index

598

599

नही डरना अब से नहीं डरना

600
SongInstrumental

नही डरना अब से नहीं डरना, इम्मानुएल सदा तेरे साथ है, तेरे भलाइयों को गिन नहीं सकते, कामो में तू प्रभु कितना महान है। 1. सिंह के मांद में डाल दिया जाये तब भी न घबराना अग्नि की ज्वाला जब तुझे घेरे तब भी न घबराना, आंखों की पुतली समान वह संभाले, हाथों से वह तुझे थामे रहेगा। 2.साथ में तेरे कोई न आये तब भी न घबराना साथ में तेरे कोई न जाये तब भी न घबराना हाथों में गढ़ के रखा जो तुझको, साथ तेरे चलेगा- साथ रहेगा।