581 |
582आँसू कब मिटेंगे |
583 |
Song | Instrumental |
आँसू कब मिटेंगे, दर्द मेरे कब होंगे दूर ? मुश्किलों के समय में, मुझको बचाना प्रभु। (2) 1. इस धरा में कुछ नहीं, जो कमाया सब है बेकार, (2) परदेशी है हम यहां, ये जग हमारा नहीं। (2) 2. हे प्रभु तेरे संग रहने को, मन मेरा बहुत है व्याकुल, (2) अब देर न कर प्रभु, रूकने की शक्ति नहीं। (2)