1. स्वर्ग देश में तुझे देखने,
स्वर्गीय सिय्योन जाने को।
मेरे परमेश्वर मेरे साथ रहना,
मेरे दिल की आशा है।।
2. इस धरती की मेरी यात्रा में,
रोज दुख मुसीबतें है।
जब तू आएगा मुझे लेने को,
तब होगा मेरा उद्धार।।
3. सच्चा चरवाहा मेरा रक्षक तू,
तेरे पीछे हो लूँगा मैं।
हरी चराईयों में मुझे बैठाता,
मेरे दिल की आशा है।।
4. मरूभूमि की अन्धकार में,
न डरूँगा मैं कभी भी।
क्योंकि तू मेरे साथ रहता है,
कोई हानि न होगी मुझे।।
5. तुरही फूँकने का समय नजदीक है,
तैयार हो उससे मिलने को।
मेरी आशा तो बढ़ती रोज-ब-रोज,
जल्दी आ प्रभु यीशु मसीह।।