जी उठा! जी उठा! मेरा प्यारा यीशु मसीह
मरके जी उठा! जीत के जी उठा!
1 मोहर की गई कबर,
सिपाहियों का पहरा,
दुनिया मे कोई जोरावर
ना उसको रोक सका,
पाताल का दरवाजा
उसको बंद ना कर सका।
2 जिंदे को मुर्दो के बीच में
तुम क्यों ढूंढते हो,
यीशु मसीह कहने के
मुताबिक जी उठा,
दुश्मन से मुझको जीतने को
यीशु जी उठा।
3 पत्थर को हटाने की
क्यों फिकर करते हो,
यीशु के देखने से
पत्थर लुढ़क जाएंगे,
जिन्दगी की सारी
रूकावट मिटाने को।
4 तुम क्यों डरती हो
जाकर भाईयों को खबर दो,
ज़मीन आसमान का इख्तियार
यीशु को मिल गया,
इस दुनिया के आखिर तक
वो साथ ना छोड़ेगा।
5 जग में गाओ हाल्लेलूयाह!
यीशु जिंदा है,
आसमान गूंज गया हाल्लेलूयाह!
यीशु जिंदा है!
शैतान कांपता हाल्लेलूयाह!
यीशु जिंदा है!