1 मुहब्बत खुदा की दिखाने के लिए
सलीब पर चढ़ गया यीशु,
पहना कांटों का था ताज
कि बच जाए गुनहगार,
कोः- यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान,
कि बच जाऊं मैं बदकार,
पाऊं शिफा मैं लाचार,
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान।
2 यह सच है कि यीशु गुनहगारों के लिये
अपना कीमती खून बहाने आया था,
उसने खाई कोड़ों की मार
कि बच जाएँ गुनहगार।
3 क्रूस पर से उतारकर उसे दफन कर दिया
और कब्र पर बैठा दिया पहरा,
यीशु फतह-मंद है आज
क्योंकि मौत की हुई हार
को:- यीशु ख्रिस्त अब जलाल में आएगा
देखो कैसा उसका प्यार
और हो जाओ तुम तैयार
यीशु ख्रिस्त अब जलाल में आएगा।