Return to Index

52

53

जय जय यीशु जय जय यीशु

54
SongInstrumental

जय जय यीशु जय जय यीशु जय मृत्युंजय-जयकार, सिरजनहार,पालनहार,तारणहार। 1 दीनों का दुःख हरनेवाला, हृदय में शान्ति भरनेवाला, जय जनरंजन जय दुःखभंजन। 2 नर-तन धार लियो अवतारा, दे निज प्राण कियो छुटकारा, जय जगत्राता जय सुखदाता। 3 मृत्यु के बंधन भंजनहारा, अक्षय जीवन देवनहारा, रोगिन शेकिन एक आधारा। 4 जय-जयकार करो सब प्यारों, नर-नारी एक संग पुकारो, नारे मारो जय ललकारो।