Return to Index

542

543

उठ हे जवान पहचान ले

544
SongInstrumental

उठ हे जवान पहचान ले, अपनी दशा को जो है तेरी। (2) 1. पहला सा प्रेम याद कर, तुझको जो प्रभु से था (2) मन फिर और लौट आ, अपार मेरी दया है। 2. कष्टों को जो तू झेल रहा है, छुपा नहीं प्रभु से (2) अश्कों में क्यों डूबा हुआ, प्रभु है तेरा सहारा। 3. किया था आरंभ आत्मा से, अंत कहाँ करेगा ? (2) किसने तुझको मोह लिया, प्रभु आज पुकारे।