Return to Index

541

542

हम विश्वास से एक देश देखते है

543
SongInstrumental

(Tune: There is land that is fairer) हम विश्वास से एक देश देखते है, जिसका तेज और सौन्दर्य आपार, प्रभु मेरे लिए कर रहा, रहने के लिए जगह तैयार। को:- थोड़ी देर में वहाँ प्यारो जाके मिलेंगे सभी । (2) 2. सारे श्रम से मिलेगा विश्राम, हम न फिर वहाँ देखेंगे क्लेश, रात और दिन मेम्ने के स्तुतिगान , गाएंगे जाके हम ऐसे देश। 3. प्रेम, अनुग्रह, आशीष सम्पूर्ण, आनंदपूर्वक सदा खोलके मन, है ये ईश्वर का प्यारा वरदान, करते रहेंगे स्तुति भजन।