Return to Index

543

544

कल के भरोसे पर न रहना

545
SongInstrumental

कल के भरोसे पर न रहना, कल का भरोसा कभी न करना, कल क्या होगा किसी ने न जाना। 1. जहां से आया वहीं जाना है, जिसने दिया है, उसी ने लिया है, तेरा ये जीवन उसकी अमानत, इस पर न नाज़ करना। 2. ये तन तेरा मिट जाएगा, ये धन तेरे संग न आएगा, मन को रिझाए बंधन ये झूठे, भूलेगा तुझको जमाना। 3. आज ही दिल में मसीह को बसा ले, करदे ये जीवन उसके हवाले, होगी बहारे जीवन में तेरे होगा सफर ये सुहाना।