बालक कौन है देख उस थान
जिस को भजते है चैपान
वह है ख्रिस्त कथा अनूप
वह है ख्रिस्त ज्योति स्वरुप
करें उसका आदरमान
सबका प्रभु उस को जान।
1 कौन है वह निर्धन के घर,
मन लगाता उद्यम पर?
2 कौन है वह स्वरुप उदास,
करता जो वन मे उपवास।
3 कौन है वह जो रोता है,
जहां लाज़र सोता है?
4 कौन गतसमनी आधी रात,
प्रार्थना करता शोक के साथ।
5 कौन है वह जो मरण काल,
शत्रुओं पर है दयाल?
6 कौन है वह जो कब्र से
उठके हम को जीवन दे ?
7 कौन सिंहासन पर विराज?
करता है अब स्वर्ग में राज?