Return to Index

38

39

बालक कौन है देख उस थान

40
SongInstrumental

बालक कौन है देख उस थान जिस को भजते है चैपान वह है ख्रिस्त कथा अनूप वह है ख्रिस्त ज्योति स्वरुप करें उसका आदरमान सबका प्रभु उस को जान। 1 कौन है वह निर्धन के घर, मन लगाता उद्यम पर? 2 कौन है वह स्वरुप उदास, करता जो वन मे उपवास। 3 कौन है वह जो रोता है, जहां लाज़र सोता है? 4 कौन गतसमनी आधी रात, प्रार्थना करता शोक के साथ। 5 कौन है वह जो मरण काल, शत्रुओं पर है दयाल? 6 कौन है वह जो कब्र से उठके हम को जीवन दे ? 7 कौन सिंहासन पर विराज? करता है अब स्वर्ग में राज?