34 |
35गाओ गाओ जय के गीत गाओ |
36 |
Song | Instrumental |
गाओ गाओ जय के गीत गाओ ताली बजा के तुम गाओ, यीशु राजा जिन्दा हुआ हल्लेलुयाह! खुशी से यह सबको सुनाओ । 1 कबर पर था एक बड़ा पत्थर देखो वह कैसे हट गया, रोमी राज की मुहर बंद न रख सकी कभी भी ईश्वर के पुत्र को। 2 रो मत, रो मत, विलाप करो मत गलील में जाकर कहो यह बात, कि वह वचन अनुसार कबर से निकला जाओ सुनाओ समाचार। 3 हन्ना काइफा पुरनियों की सभा खतरे से हुई परेशान, अंधकार की ताकत खत्म होने पर बहुत खबराया शैतान।