33 |
34हर समय और हर हाल |
35 |
Song | Instrumental |
हर समय और हर हाल हर परिस्थितियों में भजूँगा अपने यीशु को मैं, मेरे जीवन का एक ही सहारा वह है, गाऊँगा गुण सदा यीशु के। 1 आदि भी तू है अंत भी तू है, अल्फा भी तू है ओमेगा तू ही है। 2 तू सिरजनहारा है तू पालनहारा है, तू तारणहारा है मेरा प्रभु तू ही है। 3 मार्ग तू ही है सच्चाई तू ही है, जीवन तू ही है मेरा रक्षक तू ही है। 4 आवाज़ उठाऊँगा मैं नारा लगाऊँगा, तू यीशु महान है यह गीत सुनाऊँगा।