Return to Index

33

34

हर समय और हर हाल

35
SongInstrumental

हर समय और हर हाल हर परिस्थितियों में भजूँगा अपने यीशु को मैं, मेरे जीवन का एक ही सहारा वह है, गाऊँगा गुण सदा यीशु के। 1 आदि भी तू है अंत भी तू है, अल्फा भी तू है ओमेगा तू ही है। 2 तू सिरजनहारा है तू पालनहारा है, तू तारणहारा है मेरा प्रभु तू ही है। 3 मार्ग तू ही है सच्चाई तू ही है, जीवन तू ही है मेरा रक्षक तू ही है। 4 आवाज़ उठाऊँगा मैं नारा लगाऊँगा, तू यीशु महान है यह गीत सुनाऊँगा।