Return to Index

31

32

प्यारा मसीह प्यारा मसीह

33
SongInstrumental

प्यारा मसीह प्यारा मसीह, लाखों में मेरा प्यारा मसीह, मेरा अकेला सहारा मसीह । 1 दुनिया में और कोई नाम है नहीं उसी ने मुझको दी अब्दी खुशी, मुझ को बचाया गुनाह से छुड़ाया और किया है उसने अब मुझको बरी। 2 बेटा खुदा का है प्यारा मसीह, मेरे फिदिये का है बर्रा वही, दुनिया में आया और लहू बहाया और जान अपनी प्यारी सलीब पर दे दी। 3 सूली पर चढ़कर कफ्फारा हुआ, वास्ते हमारे वह मारा गया, ज़ख्मी हुआ और सताया गया और फिर ज़िन्दा हुआ वह हमारा मसीह।