Return to Index

299

300

परख-कर यीशु को देखो

301
SongInstrumental

(Tune: Varuvin Yeshuvin) परख-कर यीशु को देखो भरपूर दया के स्रोत को जानो कलवरी में कृपा के सोते तले तुम चले आओ। 1 भरपूर कृपा के लिये तुम आओ चरणों में प्रभु ही के हरदम, धरती पर चले जो पाक चरण हमको देंगे वह हरपल शरण, दिन व रात में सच्चा एक साथी बनकर। 2 आजमाईशों के हाल में सिर्फ यीशु पर ईमान लाओ तो, निर्बलताओं के ऊपर , उसका 'अनुग्रह काफी' यह मानो तो मुश्किलें होंगी समाप्त सब कुछ शुभ हो। 3 खिलाफ होकर दोस्त जब छोड़दे प्रभु यीशु के पास जाके कहदे, सूली में सहे सारे अनुभव बांटकर तसल्ली तुझको वह देंगे, आखिरी सांस तक चलाएंगे हाथ तेरा थामकर। 4 एक दिन जग जो अस्थाई लेंगें हम इससे शीघ्र विदाई, उस पार से बटोरे धन का हिसाब देखकर होंगे हम मोहित , ताने सुनकर बोयेंगें, तो सौ गुणा पायेंगें ।