Return to Index

298

299

मैं पापी हूँ प्रभुजी

300
SongInstrumental

मैं पापी हूँ प्रभुजी, तु ने मुझको अपनाया फिर भी मेरे मसीहा मैंने तुझे ठुकराया। 1 मैंने छोड़ा तुझको, पाप को मैंने न छोड़ा, फिर भी मेरे मसीहा तू ने न मुझको छोड़ा। 2 याद आता है मुझको, क्रूस का वो नज़ारा, मेरे गुणाहों की खातिर, बहती है लहू की धारा ।