Return to Index

297

298

तन मन और धन उसे दो

299
SongInstrumental

तन, मन और धन उसे दो अपने यीशु को सब कुछ दो क्योंकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है जीती आत्मा का दान उसे दो। 1 गर यीशु के बनना चाहो, कुछ करके दिखाना होगा, खुद बचना काफी नहीं है औरों को बचाना होगा दिल में पहली जगह उसे दो। 2 गर यीशु की सेवा करोगे अपनी आशीष वह तुमको देगा गर पाप की सेवा करोगे हरगिज नहीं माफ करेगा, उसके लहू में दिल धो लो। 3 यीशु नाम को अपना कहना, जैसे काँटों की राहों पे चलना और सच्चा मसीही बनना संग क्रूस पर उसके मरना, जिन्दा रहने की शक्ति ले लो।