चुनना होगा आज तुम को
चौड़े या सकरे मार्ग को,
यीशु कहता है आज तुम को,
चुनना तू जीवन के मार्ग को।
1 आत्मा से मारे देह की क्रिया को
जिससे हम जीवन पाएँगे,
संसारिक रीति से गर चलें हम
निश्चय ही मृत्यु को पाएँगे
जीवन और मृत्यु दो रास्ते हैं,
चुनना तू जीवन के मार्ग को।
2 गर हम चलेंगे यीशु के पीछे,
जीवन का आनन्द पाएंगे,
संसारिक तृष्णा के पीछे हम भागे
स्वर्गीय मीरास न पाऐंगे,
स्वर्ग और नरक के दो रास्ते हैं
चुनना तू स्वर्ग के मार्ग को।