Return to Index

29

30

आओ करें साष्टांग प्रणाम

31
SongInstrumental

आओ करें साष्टांग प्रणाम आत्मा और सच्चाई से प्रभु यीशु को आओ करें साष्टांग प्रणाम। 1 मूसा से वह श्रेष्ठ है अनुग्रह उससे मिलता है, झूठी उपासना से घिन है भजो प्रेम से भक्तों उसे। 2 हारून से वह श्रेष्ठ है वह स्वर्गीय याजक हमारा है, पूर्ण पवित्रता वह है भजो सीधे मन से उसे। 3 मन्दिर से वह श्रेष्ठ है मन्दिर में उसकी महिमा है, मन्दिर हमको बनाया हैं भजो पवित्रता से उसे। 4 योना से वह श्रेष्ठ है पापी का ढूंढने वाला है, पापों को उसने उठाया है भजो पूरे दिल से उसे। 5 सुलैमान से वह श्रेष्ठ है सर्वज्ञान की परिपूर्णता है, अन्दर वास वह करता है भजो खराई से उसे।