1 आनन्द आनन्द आनन्द है
अब्दी मुहब्बत से हमें प्रेम किया,
अपना बेटा हमें बना लिया
ये हमारा सौभाग्य है।
कोः- हल्लेलुयाह सदा गायेंगे
हम प्रभु यीशु के लिए । (2)
2 आनन्द,आनन्द,आनन्द है
आनन्द के तेल से मस्सा किया हैं,
पवित्र स्थान में दाखिल हुए
ये हमारा सौभाग्य है।
3 आनन्द,आनन्द,आनन्द है
प्रभु की स्तुति करना आनन्द हैं,
प्रभु की सेवा करेंगे सदा
ये हमारा सौभाग्य है।
4 आनन्द,आनन्द,आनन्द है
प्रभु के आगमन की हमें खुशी है,
ले जायेगा हमें ललकार के साथ
ये हमारा सौभाग्य है।
5 आनन्द,आनन्द,आनन्द है
सिय्योन जलाल में वास करेंगे,
बाप के दहिने बैठा करेंगे
ये हमारा सौभाग्य है।