Return to Index

231

232

नम्र नमन प्रभुजी रहमत से

233
SongInstrumental

नम्र नमन प्रभुजी, रहमत से रक्षा किया पुरा दिन प्रसन्न दिल से धन्यवाद करता हूं प्रेमी पिता मैं सदा। 2 सारी जरूरी चीजें रोटी वस्त्र सुख व सेहत भी, रोज देकर दया से तृप्त किया पालनहार प्रभुजी। 3 चारों तरफ आज भी हजारों लोग दुख व तकलीफ में है, तेरे दास को खुशियाँ भरपूर दिया स्वर्गीय पिता धन्य है। 4 मेरी सारी कमियां जानकर भी हमेशा प्रेम किया! मालिक, गुणाह सारे माफ करना, पापियों की आशा सिर्फ तू है मसीह। 5 जब खुदा मेरा रक्षक, जागते हुए अच्छी तरह संभालता, तब विरोधी या संसार नहीं करते बाधा लाने की हिम्मत। 6 शांति से प्रभु तेरी, हजूरी में निश्चिन्त मैं विश्राम करूँ, भोर को जागूँ दयावान हर्षित तेरी दिव्य शोभा देख सकूँ।